News Updates

(Update 12 minutes ago)

राफ़ेल सौदे की जाँच ज़रूरी- लोक गठबंधन पार्टी ने माँग दोहराई

अर्बन मिरर संवाददाता

नई दिल्ली: लोक गठ बंधन पार्टी ने आज राफ़ेल सौदे की गम्भीरता से जाँच कराए जाने की माँग करते हुए कहा कि कल लोक सभा मैं अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राफ़ेल सौदे के बारे में उठे सवालों का जवाब देने में सरकार पूरी तरह से असफल रही ।आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में लोक गठ बंधन पार्टी के प्रवक्ता ने यह कहा कि जनता के पैसे से की गई किसी भी ख़रीद फ़रोख़्त के बारे में गोपनीयता का सवाल उठाकर भ्रष्टाचार पर पर्दा नहीं डाला जा सकता । प्रवक्ता ने कहा कि जब कभी भी पूर्व में रक्षा सौदे किए गए तो देश को यह जानकारी थी कि कौन सी तोप कितने करोड़ में ख़रीदी गई , सुखोई विमान कितने में ख़रीदे गए , मिंग विमानों के लिए कितने पैसे का भुगतान किया गया , कौन से पनडुब्बी कितने करोड़ों में आयी । तो आज सरकार को देश को यह बताने में क्या दिक़्क़त है कि राफ़ेल विमानों को ख़रीदने के लिए देश ने कितना पैसा फ़्रान्स की कम्पनी को भुगतान किए और वर्ष 2008 में इन विमानों को कितने करोड़ रूपये में दिए जाने का प्रस्ताव था । प्रवक्ता ने कहा कि गोपनीयता का बहाना लेकर सच्चाई को छुपाने का प्रयास मोदी सरकार को बहुत महँगा पड़े गा क्योंकि जनता के मन में यह प्रश्न उठने लगा है कि केन्द्र सरकार क्यों देश को सभी तथ्य बताने से क़तरा रही है ।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इसी प्रकार से सच को छुपाने की पहले की सरकारों की कोशिश उन सरकारों के पतन का कारण बन चुकी है इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बिना किसी देरी के देश के सामने इस राफ़ेल सौदे से जुड़े सारे आवश्यक तथ्यों को लाकर रखें और और गोपनीयता के तर्कों का सहारा लेना त्याग दे , अन्यथा आगामी लोक सभा चुनावों में उसे भारी क़ीमत चुकानी पड़े गी ।

 

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement